वालीबाल की पूर्व नेशनल कैप्टन मनप्रीत ने पटियाला में किया सुसाइड
पटियाला। ससुरालियों की ओर से प्रताडि़त किए जाने पर वालीबाल की राष्ट्रीय कैप्टन रही 24 वर्षीय मनप्रीत कौर ने जहर निगलकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने सवाजपुर निवासी उसके पति प्रभजोत सिंह, सास जसविंदर कौर और ससुर हरजिंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मनप्रीत ने 2012 में केरल और 2014 में हिमाचल प्रदेश में आयोजित नेशनल वालीबाल टूर्नामेंट में देश की टीम का प्रतिनिधित्व किया था। मनप्रीत के बिशनपुर निवासी पिता गुरतेज सिंह ने बताया कि उनकी बेटी मनप्रीत कौर की शादी प्रभजोत सिंह के साथ जनवरी 2019 में हुई थी। उन्होंने बेटी के ससुराल परिवार को 25 लाख रुपये दिए थे। शादी के कुछ समय बाद ही आरोपितों ने उनकी बेटी को मायके परिवार से फर्नीचर और गाड़ी लाने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। पहले तो वह ससुराल परिवार की मांगें पूरी करते रहे, लेकिन बाद में जब बेटी को ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया तो उन्होंने पंचायत बुलाई और दो बार पंचायती फैसला भी हुआ।
उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज के लिए तंग करने के साथ–साथ ससुराल के लोग उनकी बेटी को मानसिक तौर पर भी प्रताडि़त करते थे। इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि शादी के बाद मनप्रीत कौर और प्रभजोत सिंह आस्ट्रेलिया चले गए थे। ऑस्ट्रेलिया में करीब आठ– नौ महीने रहने के बाद कोरोना के चलते लॉकडाउन के कारण दोनों ऑस्ट्रेलिया से लौट आए। जिसके बाद मनप्रीत कौर ने वापस लौटकर दोबारा आइलेट्स का एग्जाम दिया और साढ़े सात बैंड हासिल करके कनाडा का स्टडी वीजा भी ले लिया। अगले कुछ दिनों में मनप्रीत को कनाडा जाना था, लेकिन ससुराल परिवार से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।