हाथरस कांड के आरोपियों का होगा बीएम व पीजी टेस्ट
लखनऊ। जिला हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र में पड़ते गांव बूलगढ़ी गांव में दलित युवती से हुए कथित गैंगरेप और हत्या के आरोपियों का ब्रेम मैपिंग (बीएम) व पॉलिग्राफ (पीजी ) टेस्ट कराने के लिए सीबीआई उन्हें अलीगढ़ जेल से निकालकर गुजरात लेकर गई है।
अलीगढ़ जेल के जेलर पीके सिंह ने बताया कि हाथरस पुलिस चारों आरोपियों को लेकर गुजरात रवाना हो गई है। गुजरात की राजधानी गांधीनगर के इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज में इन चारों का ब्रेन मैपिंग और पॉलीग्राफ टेस्ट होगा। सीबीआई ने इन टेस्टों के लिए कोर्ट की अनुमति ली है। चारों लोग करीब दो महीने से अलीगढ़ जेल में बंद हैं।
सीबीआई ने पीडि़त पक्ष के साथ ही घटना के सबसे पहले चश्मदीद का भी नार्को टेस्ट कराने की योजना तैयार की थी, लेकिन पीडि़त परिवार और चश्मदीद ने ब्रेन मैपिंग और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने से साफ इनकार कर दिया है। उधर, मृत युवती का भाई संदीप भारी सुरक्षा के बीच आईटीआई इलेक्ट्रिकल ट्रेड की परीक्षा दे रहा है।