जिसे दिया आश्रय, वही छीन ले गई बुढ़ापे का सहारा
लुधियाना (राजकुमार साथी)। सडक़ पर रो रही महिला को घर में आश्रय देना जुगियाना गांव निवासी एक परिवार को महंगा पड़ गया। उक्त महिला उनके दो बच्चों को लेकर फरार हो गई। अब थाना साहनेवाल की पुलिस उस महिला की तलाश में जुटी है। एसएचओ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जुगियाना गांव के बुलारा हाऊस में रहने वाली रमेश सिंह की पत्नी कुछ दिन पहले किसी काम से ढंढारी फाटक के पास गई थी। वहां सडक़ किनारे खड़ी होकर एक महिला रो रही थी। रो रही महिला ने रमेश की पत्नी को बताया कि उसके पास रहने का कोई आश्रय नहीं है।
इस पर रमेश की पत्नी उस पर तरस खाकर उसे अपने घर ले आई। 11 नवंबर को रमेश की पत्नी ने बताया कि वह घर के पास ही कहीं गई थी, जब लौटी तो उक्त महिला उनके 6 साल के बेटे सन्नी और 3 साल की बेटी जसमीन कौर के साथ गायब थी। उन्होंने कई जगहों पर उसकी व बच्चों की तलाश की, लेकिन वे नहीं मिले। एसएचओ ने बताया कि बच्चों की फोटो सभी थानों में भेज दी गई है। इसके साथ ही आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।