दूसरी शादी के लिए पहली पत्नी को मार दिया
पटियाला। थाना सनौर के तहत पड़ती शिव कालोनी में एक व्यक्ति ने दूसरी शादी करने के लिए पहली पत्नी रमनदीप कौर को मार दिया। एक साल बाद इस बात का खुलासा होने पर पुलिस ने रमनदीप की मां परमजीत कौर के बयान पर आरोपी पति बलजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना सनौर के इंचार्ज करमजीत सिंह ने कहा कि परमजीत कौर ने पुलिस को बताया कि करीब 12 साल पहले उसकी बेटी रमनदीप कौर की शादी बलजीत सिंह के साथ हुई थी। बलजीत सिंह कंबाइन मशीन की ड्राइवरी करता है। शादी के बाद एक बेटी व एक बेटे ने जन्म लिया था। अक्टूबर 2019 को रमनदीप कौर घर से लापता हो गई थी, जिसके बारे में पूछने पर बलजीत सिंह ने कहा कि वह किसी के साथ भाग गई है।
कुछ दिनों के बाद फिर से परमजीत कौर ने दामाद बलजीत से अपनी बेटी रमनदीप के बारे में पूछा तो उसने कहा कि घर से भागने के तीन दिन बाद रमनदीप लौटी थी, लेकिन फिर से वह किसी के साथ भाग गई है। बदनामी के डर से परमजीत कौर व उसका परिवार चुप रहा और पुलिस को शिकायत नहीं दी। यहां तक कि बलजीत सिंह ने भी अपनी पत्नी के गुम होने संबंधी न तो ससुरालियों को कुछ बताया और न ही पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी। करीब तीन महीने पहले बलजीत सिंह ने दूसरी शादी कर ली लेकिन पहली पत्नी को तलाश करने के लिए कोई कोशिश नहीं की। गांव में चर्चा फैल गई कि दूसरी पत्नी से प्रेम संबंध थे। इस बात को लेकर परमजीत कौर ने दामाद बलजीत सिंह से पूछा तो तैश में आकर बलजीत ने बता दिया कि उसने अपनी पत्नी का कत्ल कर ठिकाने लगा दिया है।