पांच किलो हेरोइन व 21 लाख कैश समेत चार स्मगलर काबू

Share and Enjoy !

Shares

पांच किलो हेरोइन 21 लाख कैश समेत चार स्मगलर काबू

लुधियाना (राजकुमार साथी) अपने साथ लज्जरी गाडिय़ों में बाउंसर लेकर चलने वाले चार स्मगलरों को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 किलो 392 ग्राम हेरोइन और 21 लाख 4 हजार 950 रुपए कैश बरामद किया है। इसके साथ ही 315 बोर की राइफल, उसके कारतूस, 12 बोर की पंप एक्शन गन, उसके कारतूस और 32 बोर का रिवाल्वर उसके कारतूस भी बरामद किए गए हैं। एसटीएफ के आईजी बलकार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान पायल के गांव राणो निवासी अकाली सरपंच गुरदीप सिंह, लुधियाना की महावीर कॉलोनी निवासी रावेज, गांव राणो निवासी इकबाल सिंह तथा खन्ना के रणदीप सिंह उर्फ रन्नी के तौर पर हुई है। आरोपियों के कब्जे से एक टोयोटा फॉर्च्यूनर, एक ऑडी क्यू-7, दो बीएमडब्ल्यू, दो इनोवा एक मर्सिडीज बेंज तथा एक जगुआर कार भी बरामद हुई। बलकार सिंह ने बताया कि हाई प्रोफाइल जिंदगी जीने वाले सभी स्मगलर अपनी कारों पर फैंसी नंबर लगा कर उन्हें चलाते थे। इसके अलावा उन्होंने अपने स्मगलिंग के कारोबार को चलाने के लिए अपने साथ बाउंसर और गार्ड भी रखे हुए थे। पकड़ा गया गुरदीप सिंह अकाली दल का नेता है। एसटीफ एसटीएफ इस बात की जांच भी कर रही है कि आरोपियों ने करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी ड्रग मनी से तो नहीं बनाई है। शुरूआती जांच में पता चला है कि इन स्मगलरों का संबंध इंटरनेशनल ड्रग माफिया के साथ है। आस्ट्रेलिया में बैठा हुआ तनवीर सिंह बेदी इस माफिया ग्रुप को चला रहा है।

एसटीएफ बॉर्डर रेंज द्वारा पकड़ी गई 197 किलो हीरोइन मामले का किंगपिन भी तनवीर सिंह बेदी ही है। हाल ही में 29 अक्टूबर को एसटीएफ द्वारा पकड़ी गई 8 किलो हेरोइन और छह किलो मामले में भी उसी का हाथ है। यह सभी कंसाइनमेंट तनवीर द्वारा ही संचालित किए गए थे। दूसरी ओर एआईजी एसटीएफ संदीप शर्मा ने बताया कि 29 अक्टूबर को पकड़े गए गैंग से हुई अगली पूछताछ के दौरान एसटीएफ ने उनकी निशानदेही पर 3 किलो हेरोइन 2 किलो केमिकल तथा एक एक्टिवा स्कूटी बरामद की है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *