मंत्री दिल्ली में, आवास घेरने पहुंचे अकाली नेता हिरासत में
लुधियाना। फूड एंव सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशू दिल्ली में कैप्टन की अगवाई में दिए जा रहे धरने में शामिल होने पहुंचे तो अकाली दल बादल ने राशन घोटाले का आरोप लगाकर उनके घर का घेराव कर दिया। जिसके चलते पुलिस ने अकाली विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया, विधायक शरणजीत सिंह ढिल्लों, महेश इंद्र सिंह ग्रेवाल, विधायक मनप्रीत सिंह अयाली, मदर लाल बग्गा व जिला प्रधान रणजीत सिंह ढिल्लों को हिरासत में ले लिया।
इस दौरान मजीठिया ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह धरने के नाम पर दिल्ली में पिकनिक मनाने गए हैं। वे फाइव स्टार होटल में खाना खा रहे हैं। उनके मंत्री गरीबों का राशन व दलित छात्रों की स्कॉलरशिप खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकाली दल की सरकार बनने पर नगर निगम से टर्मिनेट किए गए डीएसपी बलविंदर सिंह सेखों को एसएसपी बनाएंगे। मजीठिया ने कहा कि लिप व आप को भी यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी कांग्रेस के साथ क्या मिलीभगत है।