डकैती की योजना बनाते छोटा डॉन सहित गैंग के पांच बदमाश काबू

Share and Enjoy !

Shares

डकैती की योजना बनाते छोटा डॉन सहित गैंग के पांच बदमाश काबू

लुधियाना (राजकुमार साथी) सीआईए -2 की टीम ने डकैती की योजना बनाते छोटा डॉन गैंग के पांच बदमाशों को काबू कर लिया। जबकि तीन लोग फरार होने में सफल हो गए। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक महिंद्रा पिकअप, 2 दात, तीन रॉड, 511 जैकेट्स, 600 स्वेटर, कमीजें अन्य सामान बरामद किया है। थाना मेहरबान आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेजा है।

इंस्पेक्टर परवीन रणदेव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरू गोबिंद सिंह नगर निवासी मोहम्मद जावेद उर्फ छोटा डान, शोएब, सोनू, सलीम तथा सिद्धू इंक्लेव निवासी मोहम्मद मुबारक के रूप में हुई। जबकि गुरू गोबिंद नगर निवासी सोहल, शाहरुख तथा हुसैन को गिरफ्तार करना अभी बाकी है। एएसआई मोहिंदर पाल को शनिवार को सूचना मिली थी कि छोटा डॉन ने अपना एक गिरोह बना रखा है। उसमें शामिल लोग मूल रूप से यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं। यह गैंग शहर की हौेजरियों में लूट डकैती की वारदातें करते हैं। यह गिरोह अब तक दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है। सूचना मिली थी कि यह गैंग गांव सीढ़ा के पास सुनसान प्लाट में बैठकर डकैती की योजना बना रहा है। मौके पर रेड करके पांच बदमाशों को काबू कर लिया गया जबकि तीन फरार होने में कामयाब रहे। चोरी के गारमेंट्स महिंद्रा पिकअप गाड़ी बरामद हुई है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *