मुंगेर : लाठीचार्ज से गुस्से ने भडक़ाई हिंसा,चुनाव आयोग ने हटाए अफसर, हेलिकॉप्टर से पहुंचे नए डीएम व एसपी
पटना। मुंगेर में दुर्गा विसर्जन को जा रहे लोगों पर हुए लाठीचार्ज से गुस्साए लोगों ने हिंसा करते हुए बासुदेवपुर पुलिस चौकी में आग लगा दी। एसपी ऑफिस पर हमला करके मुफस्सिल थाने में खड़ी 6 गाडिय़ों में आग लगा दी। चुनाव आयोग ने तुरंत प्रभाव से डीएम व एसपी को हटाकर नई तैनाती कर दी है।
मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई फायरिंग में 26 अक्टूबर की रात एक व्यक्ति की मौत हुई थी। जुलूस पर पुलिस ने बेरहमी से लाठीचार्ज किया था। 28 अक्टूबर को इसका वीडियो वायरल हुआ तो हिंसा भडक़ उठी। एसपी लिपि सिंह के खिलाफ लोगों में गुस्सा भरा देख चुनाव आयोग ने एसपी के साथ-साथ डीएम राजेश मीणा को भी हटा दिया। डीआईजी मनु महाराज ने भारी पुलिस बल के साथ खुद सडक़ पर उतरकर हालात पर काबू पाया।
शाम को मानवजीत सिंह ढिल्लों को एसपी और रचना पाटिल को मुंगेर के डीएम के रूप में नियुक्त कर दिया गया। दोनों को हेलिकॉप्टर से मुंगेर भेजा गया। अपर निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुंगेर की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। एडीजी (हेडक्वार्टर) जितेंद्र कुमार का कहना है कि गोलीकांड की जांच कराई जा रही है।