विद्या के मंदिर में बन रहे थे हथियार, पुलिस ने छापा मारकर पकड़ी फैक्टरी
लखनऊ। जिला मुरादाबाद के डिलारी थानाक्षेत्र में लॉकडाऊन के कारण बंद पड़े आनंद पब्लिक स्कूल में तमंचा बनाने की फैक्टरी चल रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापा मारकर मुकेश, प्रशांत, जयपाल और राजाराम को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके साथी स्कूल प्रबंधक धर्मानंद सहित दो अभियुक्त मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अवैध तौर पर चल रही तमंचा फैक्ट्री से 2 तमंचे 315 बोर, 2 तमंचे 12 बोर, 19 तमंचे 315 बोर अधबने, 28 नाल 315 बोर, 2 नाल 12 बोर, 4 कारतूस जिन्दा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस 315 बोर व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं्। एसपी ग्रामीण विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि डिलारी थाना क्षेत्र के आनंद पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए और फरार हुए लोग पहले भी जेल जा चुके हैं ।