आंदोलन के शहीद जोगिंदर चीमा को दी अंतिम विदाई
जंडियाला गुरू (सुरेंद्र कुमार)। खेती बिलों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान हार्ट अटैक आने के कारण मारे गए लोकतांत्रिक किसान सभा पंजाब के नेता जोगिंदर सिंह चीमा को किसान जत्थेबंदियों ने अंतिम विदाई दी। इससे पहले पहले किसान संगठनों ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मीटिंग कर उनके परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान कराया गया।
सीटू नेता मंगत राम पासला विशेष तौर पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस मौके पर गुरनाम सिंह दाऊद, परगट सिंह जामाराए जसबीर सिंह गंडीविंड, जसपाल सिंह झब्बाल, प्रकाश सिंह ठट्ठियां, हरजिंदर सिंह टांडा, गुरभेज सिंह सैदोलेहल, दविंदर सोहल, डॉ. सतपाल सिंह अजनाला हरदीप रसूलपुर, बलदेव सिंह पंडोरी, दलबीर सिंह बेदादपुर, युद्धबीर सिंह सरजा, दलजीत सिंह दयालपुरा व मुख्तार सिंह मल्ला भी मौजूद रहे।