दशहरे पर नहीं होगा आरएसएस का पथ संचलन, केवल शस्त्र पूजन ही होगा
लुधियाना। कोरोना के कहर को देखते हुए आरएसएस ने इस बार दशहरे पर पथ संचलन नहीं करने का फैसला किया है। केवल कुछ जगहों पर शस्त्र पूजन ही होगा। आरएसएस के प्रांत प्रचारक प्रमोद कुमार ने बताया कि लुधियाना में बड़े स्तर पर होने वाला यह आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया है।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए यह निर्णय लिया गया है। कुछ जिलों में छोटे स्तर पर पथ संचलन का आयोजन करवाया जाएगा। आरएसएस के जिला प्रमुख दलवीर नंदा ने बताया कि दशहरा पर लुधियाना में 25 जगह पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम कराया जाएगा।
संघ के स्थापना दिवस दशहरा पर्व की सुबह होने वाले इस आयोजन में कोरोना वायरस के बचाव के चलते हर उस एहितायत का पालन सुनिश्चत बनाने के लिए आयोजकों को कहा गया है।