हमेशा के लिए चुप हो गया माई मोहणो का पोस्ती
लुधियाना। माई मोहणो का पोस्टी, मेरा बड़ा करारा पुदना … , बाबा वे कलम रोड …, जैसे गीतों से देश–विदेश में नाम कमाने वाले पंजाबी गायक के. दीप का वीरवार को निधन हो गया। गानों के अलावा माई मोणो के करारे चुटकुले से श्रोताओं पर अलग छाप छोडऩे वाले 80 वर्षीय के.दीप पिछले कई दिनों से बीमार चल र हे थे। वे मार्च माह में अपने निवास में गिरकर घायल हो गए थे। इससे उनके सिर पर चोट लगी थी और उनका आपरेशन भी हुआ था। पंजाब के जाने माने कॉमेडियन जसविंदर भल्ला लोकप्रिय होने से पहले के दीप के.पोस्ती और माई मोणा के हास्य धमाकों से ही प्रेरित हुए थे।