हरीश रावत बोले : अमरिंदर सिंह खुद तय करेंगे पंजाब का नया कैप्टन
लुधियाना। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2017 में उनका यह अंतिम चुनाव होने का ऐलान किया था। इसके बाद पंजाब का अगला कैप्टन कौन, इस सवाल के जवाब पर पंजाब कांग्रेस के प्रभारी व आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरीश रावत ने कहा कि पंजाब का अगला कैप्टन कौन होगा, इसका फैसला खुद महाराजा अमरिंदर सिंह ही करेंगे। कमान संभालने के लिए किसी को तैयार करना कैप्टन की ही जिम्मेदारी है। रावत ने कहा कि कैप्टन साहिब व नवजोत सिंह सिद्धू के बीच बढ़ी तलखी कुछ कम हुई हैं। खेती बिलों पर सिद्धू ने कैप्टन साहिब की सराहना की और कैप्टन साहिब ने भी सिद्धू को विधानसभा में बोलने का मौका दिया है, यह अच्छा संकेत है।