फरीदकोट। ईंट–भट्ठे पर काम करने वाले दंपत्ति ने मिट्टी का तेल छिडक़कर अपने साथ–साथ दो बच्चों को भी मार दिया। मरने वालों की पहचान राजस्थान के जिला सीकर के रहने वाले 40 वर्षीय धर्मपाल, उसकी 36 साल की पत्नी सीमा, 15 साल की बेटी मोनिका और 10 साल के बेटे हितेश के रूप में हुई है। यह लोग पिछले 10 साल से गांव कलेर के ईंट–भट्ठे पर रहे थे।
धर्मपाल ईंट–भट्ठे पर मुंशीगीरी करता था। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते परिवार ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।