ग्लोबल हंगर इंडेक्स : पाकिस्तान से ज्यादा भूखा है भारत
दुनिया भर में कुपोषित देशों की रैकिंग में पाकिस्तान 88वें नंबर और भारत 94 नंबर पर
लुधियाना (राजकुमार साथी)। ग्लोबल हंगर इंडेक्स वेबसाइट की ओर से जारी की गई भूख व कुपोषित देशों की सूची में भारत पाकिस्तान से भी आगे निकल गया है। भूखे देशों की सूची में पाकिस्तान को 88वें और भारत को 94वें स्थान पर रखा गया है।
ग्लोबल हंगर इंडेक्स में बांग्लादेश, पाकिस्तान और म्यांमार भी सीरियस कैटेगरी में रखे गए हैं, लेकिन तीनों की रैंक भारत से ऊपर है। बांग्लादेश 75वें, म्यांमार 78वें और पाकिस्तान 88वें नंबर पर है। नेपाल 73वीं रैंक के साथ मॉडरेट हंगर कैटेगरी में है। इसी कैटेगरी में शामिल श्रीलंका का 64वां नंबर है।
ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 5 साल तक केबच्चों कुपोषण की दर 37.4 फीसदी, शारीरिक विकास कमजोर रहने की दर 17.3 फीसदी है। पांच साल तक के बच्चों में मृत्यु दर 3.7 है। देश की 14 फीसदी आबादी को पूरा पोषण नहीं मिल रहा। रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश, भारत, नेपाल और पाकिस्तान के 1991 से 2014 तक के आंकड़ों से पता चलता है कि कुपोषण के शिकार ज्यादातर वे बच्चे हैं, जिनके परिवार कमजोर खुराक, मां का कम पढ़ी–लिखी होना और गरीबी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। इस सूची के जारी होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारत का गरीब भूखा है, क्योंकि सरकार सिर्फ अपने कुछ खास मित्रों की जेबें भरने में लगी है।