समीर की मदद को बढऩे लगे समाज सेवियों के हाथ

Share and Enjoy !

Shares

समीर की मदद को बढऩे लगे समाज सेवियों के हाथ

घुटने के कैंसर से पीडि़त है बेहट की इंदिरा कॉलोनी निवासी समीर

सहारनपुर (एसएम दानिश) जिले की बेहट तहसील की इंदिरा कॉलोनी निवासी कैंसर पीडि़त बालक की मदद को समाज सेवियों के हाथ बढऩे लगे हैं। इसी मदद के दम पर समीर के मातापिता को उम्मीद जगी है कि उनका बेटा जल्दी ठीक होकर सामान्य जीवन जी सकेगा।

कैंसर पीडि़त समीर के पिता को मदद राशि सौंपते अशोक अग्रवाल

दरअसल समीर घुटने के कैंसर से पीडि़त है। परिवार की आर्थिक हालत खराब होने के कारण उसके मातापिता उसका सही ढंग से इलाज नहीं करा पा रहे हैें। इस बाबत सोशल मीडिया पर मदद की अपील को देखकर कई समाज सेवी संस्थाएं और समाज सेवी मदद के लिए आगे बढऩे लगे हैं। शैंफर्ड स्कूल के चेयरमैन सहारनपुर टिंबर एसोसिएशन के प्रधान अशोक अग्रवाल ने समीर की मदद के लिए एक लाख रुपए की सहायता राशि दी। समीर इलाज कराने के लिए मोहाली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। मदद करने के लिए समीर के पिता ने अशोक अग्रवाल और गीता गुप्ता का धन्यवाद किया। उनका कहना है कि इस तरह की मदद से हमें उम्मीद बंधी है कि हमारा बेटा ठीक होकर एक बार फिर अपने पैरों पर चल सकेगा।

 

 

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *