लुधियाना (राजकुमार साथी)। कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने विवादित बयान देते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा पर मैने कराया है हमला, पुलिस को किसानों पर नहीं मुझ पर केस दर्ज करना चाहिए। किसान पहले ही केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से परेशान होकर आंदोलन कर रहे हैं, उन पर पर्चा दर्ज करके उन्हें और परेशान नहीं किया जाना चाहिए। माछीवाड़ा में अपने नाना डोगर सिंह कून्नर के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे बिट्टू ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पारित किए गए गलत खेती बिलों को लेकर किसानों में रोष है। वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए ही सडक़ व रेल ट्रैक पर बैठे हैं। ऐसे में उनके पास से हूटर बजाते हुए गुजरने पर उनका आक्रोशित होना स्वाभाविक है।
उन्होंने कहा कि अगर आगे भी भाजपा नेताओं पर हमले होते हैं तो, मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं। बिट्टू ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को गद्दी की लालसा छोड़ किसानों का साथ देना चाहिए। पंजाब भाजपा के नेताओं को केंद्र पर इन बिलों को रद्द करने का दवाब बनाना चाहिए।
बिट्टू के इस बयान से खफा भाजपाइयों ने घंटाघर स्थित बीजेपी दफ्तर के बाहर उनका पुतला फूंका। भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगला ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पर हमला निंदनीय है। इस बाबत रवनीत सिंह बिट्टू का बयान बेहद गैर जिम्मेदाराना है। जिला महासचिव कांत इंदु शर्मा ने कहा लोकसभा का सदस्य होने के बावजूद बिट्टू ने हमले की जिम्मेदारी वाला मोहल्ला छाप नेता जैसा बयान दिया है।