सफाई कमियों तीन घंटे इंतजार कराया, फिर थमा दिए एक–एक जोड़ी जूते
अमृतसर। नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से बूट बांटने का मैसेज देकर चार सौ सफाई कर्मियों व सीवरमैनों को तीन घंटे इंतजार कराया गया। मगर सिद्धू के नहीं आने पर मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने एक–एक जोड़ा जूते थमाकर कर्मचारियों को रवाना कर दिया। बताया जा रहा है कि पूर्व लोकल बॉडीज मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने यह संदेश भिजवाया था कि वे खुद कृष्णा स्क्वेयर स्थित धोबी घाट पार्क में कर्मचारियों को बूट वितरित करेंगे।
इसके लिए 400 मुलाजिमों को सुबह 10 बजे पार्क में बुला लिया। मगर सवा 12 बजे घोषणा कर दी गई कि सिद्धू नहीं आ पाएंगे। करीब एक बजे मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू वहां पहुंचे और उन्होंने बूट बांटने का काम शुरू कराया। सफाई सेवकों का कहना है कि वे लोग सुबह 6 बजे ड्यूटी पर आ जाते हैं। वे लोग भूखे प्यासे यहां बैठे हैं। यह जूते तो उनकी हाजिरी स्थल पर भी भिजपाए जा सकते थे।