राम जन्म भूमि से होगा रामलीला का लाइव प्रसारण
यूपी के सीएम भी जाएंगे राम लीला देखने
लखनऊ। श्री राम जन्म भूमि से इस बार राम लीला का लाइव प्रसारण होगा। इस मंचन में बॉलीवुड के कई एक्टर भी भूमिका निभा रहे हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी लक्ष्मण किले की राम लीला को देखने के लिए जाएंगे। कोरोना महामारी के कारण उत्तर प्रदेश में राम लीला के मंचन पर रोक लगी हुई है।
इसी वजह से इस राम लीला का लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा, ताकि लोग घर में बैठकर ही इसे देख सकें। इस रामलीला का प्रसारण देशभर में उर्दू समेत 14 भाषाओं में किया जाएगा। हालांकि कोविड-19 के प्रतिबंधों के चलते आम जनता को
उपस्थित होकर रामलीला देखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
17 से 25 अक्टूबर तक होने वाली इस राम लीला का सोशल मीडिया मंचों से भी सीधा प्रसारण होगा। राम लीला में दारा सिंह के बेटे बिंदू दारा सिंह हनुमान का रोल निभाएंगे। मनोज तिवारी और रवि किशन के अलावा असरानी नारद की भूमिका में रहेंगे। शहबाज खान रावण की भूमिका में दिखाई देंगे। उसी प्रकार ऋतु शिवपुरी, रजा मुराद जैसे कलाकार भी अयोध्या की रामलीला में नजर आएंगे।