लखनऊ हाईकोर्ट में आज होगी हाथरस केस की सुनवाई

Share and Enjoy !

Shares

लखनऊ हाईकोर्ट में आज होगी हाथरस केस की सुनवाई

कड़ी सुरक्षा में लखनऊ के लिए रवाना हुए पीडि़त परिवार के मेंबर

लखनऊ। हाथरस में दलित युवती के साथ हुए कथित गैंगरेप हत्या के मामले में सोमवार को हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ सुनवाई करेगी। पीडि़त परिवार के सदस्य भारी सुरक्षा के बीच वहां के लिए रवाना हुए। प्रशासन की तरफ से हाथरस के डीएम, एसपी और एसडीएम भी कोर्ट में पेश होने के लिए जा रहे हैं। न्यायालय ने उच्चाधिकारियों के अलावा डीएम और एसपी को भी तलब किया है।

लडक़ी  के परिजन रविवार सुबह से ही यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि आज अधिकारी उन्हें लखनऊ ले जाएंगे। लेकिन कोई अधिकारी सुबह के समय इस सिलसिले में उनसे मिलने नहीं पहुंचा। दोपहर बाद पुलिस अधिकारियों ने उनसे लखनऊ चलने के लिए कहा तो परिवार ने मना कर दिया। क्योंकि उन्हें रात के समय जाना खतरा लग रहा था। इधर, अधिकारी भी हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए तथ्य एकत्रित करने जवाब दाखिल करने के लिए जुटे रहे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि डीएम और एसपी खुद कोर्ट के समक्ष पेश होंगे या उनकी ओर से उनका कोई अधीनस्थ उनका पक्ष रखने के लिए वहां जाएगा हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए प्रदेश स्तरीय कुछ उच्चाधिकारियों के साथसाथ हाथरस के डीएम और एसपी को भी तलब किया है। प्रभारी जिला जज ने यह जानकारी खुद जाकर पीडि़त परिवार को दी थी। यह भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में ही पीडि़त परिवार से मिलेंगे। पीडि़त परिवार ने कहा कि अगर सीएम मिलेंगे तो वे उन्हें अपना दुखदर्द बताएंगे।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *