फोन चोरी हो गया, डॉंट वरी, मिल जाएगा

Share and Enjoy !

Shares

फोन चोरी हो गया, डॉंट वरी, मिल जाएगा

लुधियाना। स्मार्टफोन चोरी होने पर अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि अब क्या किया जाए। फोन वापस मिलेगा भी या नहीं, लोगों को इस बात की गारंटी नहीं होती। क्योंकि फोन में हर किसी का जरूरी डाटा होता है, इस लिए चिंतित होना भी लाजमी है। ज्यादातर लोग फोन चोरी होने पर दूसरी सिम जारी कराकर पुराने को भूल जाते हैं। लेकिन यह गलत है। क्योंकि अगर आपके चोरी हुए फोन से कोई गलत काम हुआ तो कार्रवाई आप पर ही होगी। इन परेशानियों से बचने के लिए सरकार ने एक वेबसाइट जारी की है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन ने सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) लांच की है।

जिससे चोरी हुए मोबाइल को आसानी से ढूंढा और ब्लॉक अनब्लॉक किया जा सकता है। इससे फोन की लोकेशन भी मिल सकती है। CEIR में देश के हर नागरिक के मोबाइल का मॉडल, सिम नंबर और IMEI नंबर मौजूद है। इससे CEIR चोरी हुए मोबाइल को आसानी से खोज लेता है। फोन चोरी होने पर सबसे पहले स्मार्टफोन खोने की रिपोर्ट दर्ज करानी होगी। इसे ऑनलाइन भी दर्ज करा सकते हैं। FIR दर्ज होने के बाद CEIR वेबसाइट पर जाएं। यहां तीन ऑप्शन दिखेंगे। चोरी हुए मोबाइल के लिए LOST MOBILE पर क्लिक करें। यहां खुले पेज पर अपना मोबाइल नंबर, मोबाइल का ढ्ढरूश्वढ्ढ नंबर और स्मार्टफोन के ब्रांड की जानकारी भरनी होगी। इसके साथ ही मोबाइल का बिल अपलोड करना होगा। मोबाइल फोन खोने की जगह, जिला, स्टेट और पुलिस स्टेशन और IMEI नंबर, फोन खोने की तारीख दर्ज करनी होगी। अपनी पर्सनल जानकारी जैसे पता दूसरा कोई मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद दर्ज कराए दूसरे मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे भरकर फाइनल सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके चोरी हुए मोबाइल की खोज शुरू हो जाएगी और चोरी हुए मोबाइल को ट्रैस कर पाएंगे।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *