दिल्ली में फिर ऑड–ईवन की चर्चा, पॉल्युशन बढऩा शुरू
दिल्ली। ठंड की शुरूआत होते ही दिल्ली में फिर से पॉल्युशन बढऩा शुरू हो गया है। हालांकि दिल्ली सरकार पहले से इसे लेकर मुस्तैद दिख रही है। इस कारण ऑड–ईवन फॉर्मूला लागू होने की चर्चा होने लगी है।
केजरीवाल सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कंस्ट्रक्शन साइटों पर जाकर वहां पॉल्युशन रोकने के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लिया। दक्षिणी दिल्ली में उन्होंने एनसीआरटीसी पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है। गोपाल राय ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है कि डीपीसीसी (दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड) को यह फाइन लगाने का निर्देश दिया गया है। ऑड–ईवन को आपात स्थिति बताते हुए उन्होंने कहा कि जब कोई विकल्प नहीं बचता है तब यह कदम उठाना पड़ता है।