पीयू के एक्स प्रेसिडेंट की हत्या, बाइक सवारों ने देर रात मारी गोली
चंडीगढ़। शनिवार की देर रात इंडस्ट्री एरिया में एक डिस्को क्लब के बाहर गाड़ी में बैठकर किसी का इंतजार कर रहे पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) के पूर्व प्रधान गुरलाल सिंह बराड़ की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
बाइक सवारों ने उन पर 7-8 गोलियां चलाई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुरलाल को पीजीआई पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि गुरलाल रेत रात क्लब के बाहर किसी की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए आया था। कार में बैठकर वह किसी का इंतजार कर रहा था, तभी वहां पहुंचे ूाइक सवार तीन युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके फरार हो गए।
गुरलाल ने 2015 में सोपू की ओर से प्रेसिडेंट का चुनाव लड़ा था। इंडस्ट्रियल थाना पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गुरलाल के सोशल मीडिया पर बने एकाऊंट में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ उसकी फोटो होने से उसे गैंगस्तर का करीबी बताया जा रहा है।