एएसआई ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत
एंटी भगौड़ा स्टाफ में तैनात था हीरा लाल, कर्ज से परेशान चल रहा था
जालंधर। एंटी भगौड़ा स्टाफ में तैनात एएसआई हीरा लाल ने पुलिस लाइन स्थित अपने क्वार्टर में सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कर्ज की वजह से वह कई दिनों से परेशान चल रहा था।
होशियारपुर के गांव पंडोरी में रहने वाला हीरा लाल जालंधर में एंटी भगौड़ा स्टाफ में बतौर एएसआई तैनात था। उसने गांव की सारी जमीन बेचकर होशियारपुर शहर में ही कोठी बना ली। इसके लिए उसने लोन लिया था, जिसकी हर महीने 40 हजार रुपए किश्त जा रही थी। उसकी पूरी सैलरी किश्त देने में ही चली जाती। जिस कारण वह परेशान चल रहा था। इन दिनों गांव जमशेर खास की अनाज मंडी में चल रहे किसानों के धरने वाली जगह पर उसकी ड्यूटी लगी हुई थी। रविवार सुबह वह क्वार्टर में अकेला ही थी। इस दौरान उसने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को शूट कर लिया। एसीपी बलविंदर सिंह काहलों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर थाना नई बारादरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उसके परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है।