यूपी में 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल, दो शिफ्टों में लगेगी 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संकटकाल के कारण साढ़े छह महीने से बंद पड़े सभी बोर्डों के माध्यमिक स्कूलों को 19 अक्टूबर से खोलने की मंजूरी दे दी है।
अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने स्कूलों को सशर्त खोलने का शासनादेश जारी किया है। फिलहाल सिर्फ 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू होंगी। 9वीं व 10वीं कक्षा के बच्चे पहली शिफ्ट और 11वीं व 12वीं कक्षा के बच्चे दूसरी शिफ्ट में स्कूल आएंगे। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए परिजनों की सहमति लेनी होगी। एक दिन में प्रत्येक कक्षा के 50 फीसदी बच्चों को ही बुलाया जाएगा। बाकी 50 फीसदी बच्चे अगले दिन आएंगे। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि किसी भी बच्चे को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। उसे ऑनलाइन कक्षा पढऩे का विकल्प दिया जाएगा। छुट्टी के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। अपर मुख्य सचिव शुक्ला ने बताया कि स्कूल कैंपस को दो बार सैनिटाइज किया जाएगा। स्कूल में थर्मल स्क्रीनिंग होगी। साबुन या सैनिटाइजर से हैंड वॉश करने के बाद ही अंदर जाने की इजाजत होगी। सोशल डिस्टेसिंग के साथ–साथ टीचरों, कर्मचारियों व छात्रों को मास्क पहनना जरूरी होगा।