हाईकोर्ट में आज होगी हाथरस केस की सुनवाई
लखनऊ। हाथरस में दलित युवती के साथ गैंगरेप व हत्या के मामले में 12 अक्टूबर को हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई होनी है। परिवार सोमवार सुबह ही लखनऊ के लिए रवाना होगा। हाईकोर्ट ने खुद नोटिस लेकर केस में यूपी के शीर्ष अफसरों समेत हाथरस के डीएम और एसपी को तलब किया है।
पीडि़त परिवार को भी अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है। परिवार का कहना है कि उनके पांच लोगों को लखनऊ जाना है, मगर रविवार दोपहर तक प्रशासन ने उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी। इस कारण उन्हें प्रशासन पर भरोसा नहीं है। अगर वे आज वहां के लिए निकलते हैं तो हमारे साथ कुछ भी हो सकता है।