पंजाब में कांग्रेस संगठन मजबूत नहीं : रावत
किसी दूसरे को बना लो पंजाब प्रधान : जाखड़
लुधियाना। पंजाब में कांग्रेस संगठन की मजबूती को लेकर उठाए जा रहे सवालों के बीच प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ और प्रदेश प्रभारी हरीश रावत आमने–सामने आ गए हैं। हरीश रावत के पंजाब में संगठन मजबूत नहीं होने के बयान पर सुनील जाखड़ ने कहा कि किसी और को पंजाब का प्रधान बना लें। रावत ने पिछले दिनों कहा था कि पंजाब में संगठन की मजबूती के लिए काम नहीं हुआ है। इस पर जाखड़ ने कहा कि मैने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा दे दिया था, उन्होंने ही नामंजूर किया था। हरीश रावत को चाहिए कि वे मीडिया की बजाय इस संबंध में राहुल गांधी या सोनिया गांधी से बात करें।