रोहनप्रीत नेहा कक्कड़ को बनाएगा पटियाला की बहू
पटियाला। उभरता पंजाबी गायक रोहनप्रीत सिंह बॉलीवुड की विख्यात गायिका नेहा कक्कड़ को पटियाला की बहू बनाने जा रहा है। दोनों की सगाई हो चुकी है। दोनों ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके यह खुलासा कर दिया है कि वे जल्द ही शादी करने वाले हैं। नेहा ने इंस्टाग्राम पर रोहनप्रीत के साथ फोटो शेयर करके लिखा यू आर माइन। इस पोस्ट के बाद बालीवुड और टेलीविजन के सितारों की ओर से बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया था। कुछ देर बाद रोहनप्रीत ने भी नेहा के साथ फोटो साझा की और लिखा मीट माई जिंदगी। दोनों की ओर से शेयर की गई फोटो के बाद चर्चा शुरू हो गई कि वे जल्द शादी करने वाले हैं। इसके बाद रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ की सगाई की फोटो भी सामने आ गई। जिसमें दोनों के साथ रोहनप्रीत के पिता गुङ्क्षरदरपाल सिंह और माता दलजीत कौर भी दिख रही हैं।