आर्केस्ट्रा कलाकार से गैंगरेप, बेटी को बाहर बिठाए रखा
अमृतसर। मोहकमपुरा इलाके में रहने वाली एक आर्केस्ट्रा कलाकार को होटल में ले जाकर गैंगरेप किया गया। महिला के साथ गई बेटी को आरोपियों ने रिसेप्शन पर बिठाए रखा।
पीडि़त महिला ने बताया कि वह एक सभ्याचारक ग्रुप में काम करती है। उससे गैंगरेप करने वाले तीनों लोग उसकी जान–पहचान के हैं। 6 अक्टूबर को वीरू ने उसे फोन कर बताया कि उसका एक अन्य परिचित मंजीत सिंह का एक्सिडेंट हो गया है। वह उसका हाल मालूम करने जा रहे हैं। उसने भी जाने की सहमति जताई तो वीरू, सागर व जग्गा सिंह उसे कार में साथ ले गए। रास्ते में युवकों ने उसे नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी। जिससे वह बेहोश हो गई। उसके बाद तीनों उसे बटाला रोड के एक होटल में ले गए। जहां तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपियों ने साथ गई 10 साल की बेटी को रिसेप्शन पर बिठा दिया और उसके बाद मां–बेटी को तरनतारन रोड़ पर फेंक कर फरार हो गए। चलती कार से गिराए जाने के कारण बच्ची घायल हो गई है।