हाथरस केस : जबलपुर की महिला ने दी सफाई, कहा – मैं तो डॉक्टर हूं, मुझे नक्सली क्यों बना दिया?
लखनऊ। हाथरस में दलित युवती के साथ हुए गैंगरेप और हत्या के मामले में जांच एजेंसियों के निशाने पर आई जबलपुर महिला एक्टिविस्ट ने सफाई देते हुए कहा कि मैं तो प्रतिष्ठित डॉक्टर हूं, मुझे नक्सली क्यों बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि महिला ने चेहरा ढककर परिवार की सदस्य बनकर कई न्यूज चैनलों को इंटरव्यू दिया था। आरोप है कि उन्होंने कई भडक़ाऊ बातें कहीं थी। इस बीच आरोप लगने के बाद खुद महिला ने सामने आकर अपनी बात कही है। महिला ने कहा है कि देश के किस कानून में लिखा है कि किसी की मदद करना गुनाह है। मैं पेशे से एक डॉक्टर हूं। नौकरी का पट्टा मुझे किसी की मदद करने से नहीं रोक सकता है। हमें सबकुछ आता है। मेरी नियत मदद करने की रही है और हमेशा आगे आकर मदद करती हूं। महिला ने कहा कि सरकार की तरफ से जो नोटिस मिला है, उसका जवाब जरूर दूंगी।