आंदोलन कर रहे दो किसानों की मौत
संगरूर / मानसा। खेती बिलों के खिलाफ आंदोलन कर रहे दो किसानों की हार्ट अटैक पडऩे से मौत हो गई। आंदोलन के 16वें दिन संगरूर के बेनड़ गांव में किसानों के प्रदर्शन के दौरान मंच पर नारे लगाते समय किसान मेघराज बावा (65) को हार्ट अटैक आ गया।
उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई। उधर, वहीं मानसा जिले के बुडलाढा में किसानों के रेल रोको आंदोलन में गांव बरेह निवासी 80 वर्षीय महिला किसान तेज कौर निवासी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, मगर वहां पहुंचते ही उसकी भी मौत हो गई।
किसान संगठनों ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने और संस्कार करने से इनकार कर दिया। डॉक्टरों को आशंका है कि इनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।