इलीगल रिलेशन : पहले साली को मारा, फिर खुद लगाई फांसी
कपूरथला। जिले के गांव नंगल में दो लोगों के अवैध संबंधों का नतीजा दोनों की मौत के रूप में सामने आया। साली से अवैध संबंध रखने वाले व्यक्ति ने पहले साली की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद को फांसी लगा ली। लोगों ने दरवाजा तोडक़र दोनों के शव बाहर निकाले। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव जेठुमाजरा निवासी बोधराज की बेटी ने बताया कि वे कुछ महीनों से अपनी ननिहाल में रह रहे हैं।
जंडाली गांव में ब्याही उनकी मौसी प्रवीण कुमार अपने तीन बच्चों के साथ यहीं आई हुई थीं। शुक्रवार की रात उसके पिता बोधराज ने फोन करके मौसी से बात करनी चाही, मगर मौसी से इंकार कर दिया। आज सुबह सुबह करीब 10 बजे उसके पिता मौसी के साथ बहस करने लग गए। फिर मौसी को कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर लिया। जब वह नानी को बुलाकर वापस लौटी तो खटखटाने पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इस पर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची थाना एसएचओ ऊषा रानी ने बताया कि ऐसा लगता है कि बोधराज ने पहले अपनी साली की गला घोंटकर हत्या की और उसके बाद खुद भी फंदे पर झूल गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और मामले की जांच चल रही है।