कोरोना के 89 नए मरीज मिले, दो की मौत

Share and Enjoy !

Shares

कोरोना के 89 नए मरीज मिले, दो की मौत

लुधियाना। कोरोनाके मामले अब कम होने लगे हैं। वीरवार को सौ से भी कम मामले सामने आए। सेह विभाग के अनुसार वीरवार को कोरोना के 89 नए मरीज मिले और दो लोगों की मौत हो गई। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 18942 तक पहुंच गया है। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 755 हो गई है। जिले में सिर्फ 594 ही एक्टिव मरीज रह गए हैं। केस कम होने से जिला प्रशासन और सेहत विभाग ने राहत ली है। सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा ने कहा कि कोरोना डेंगू बुखार के कई लक्षण मिलते जुलते हैं। सबसे आम लक्षण बुखार है। इसके अलावा सिर दर्द, मांसपेशियों जोड़ों में दर्द और थकान जैसे लक्षण भी मिलतेजुलते हैं। हालांकि हम अन्य लक्षणों के आधार पर दोनों बीमारियों में अंतर पता कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण में बुखार के अलावा सूखी खांसी, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराबी गंध महसूस होने जैसे लक्षण आते हैं, जो डेंगू में नहीं होते।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *