दूर होगी साऊथ हल्के की सीवरेज समस्या : रिंटू
अमृतसर (सुरेंद्र कुमार)। मेयर करमजीत सिंह रिंटू और कमिश्नर कोमल मित्तल ने हलका साऊथ के विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया के साथ सीवरेज की समस्या पर चर्चा की। विधायक बुलारिया ने मेयर रिंटू को विभिन्न इलाकों में चल रहे विकास कार्यों के बारे में बताया और उम्मीद व्यक्त की कि सभी विकास के काम जल्द पूरे हो जाएंगे। मेयर रिंटू ने उन्हें विश्वास दिलवाया कि हलका दक्षिण के हर वार्ड का काम पहल के आधार पर किया जा रहा है और आगे भी किया जाएगा। दक्षिण हलके के सीवरेज से संबंधित और अन्य मुश्किलों का निपटारा भी जल्द कर दिया जाएगा।