बेहट में पकड़े गए स्मगलर, लकडिय़ों से भरी गाड़ी बरामद
सहारनपुर (एसएम दानिश)। बेहट थानाक्षेत्र में खैर की लडक़ी की स्मगलिंग करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों लोगों से चोरी की गई खैर की लकड़ी से भरी गाड़ी भी बरामद कर ली गई है।
बेहट कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उत्तराखंड स आ रही एक वैगनआर गाड़ी को कलसिया बस स्टैंड पर रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने गाड़ी भगा ली। थोड़ी दूर पीछा करने पर पुलिस की टीम ने गाड़ी और उसमें सवार लोगों को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसमें से प्रतिबंधित खैर की लकड़ी बरामद की गई। आरोपियों की पहचान मोहल्ला कस्साबान बेहट निवासी गालिब पुत्र मुनीर, भूरा अफजल पुत्र आबुल हसन और देहरादून (उत्तराखंड) के डालनवाला थाना के अधीन पड़ते करणपुर निवासी राहुल पुत्र मोहन के तौर पर हुई है। आरोपियं पर मुकद्दमा दर्ज करके उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया है। इन्हें पकडऩे वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा, एएसआई राशिद अली खान और कांस्टेबल विकल सोम व नितिन तोमर शामिल रहे।