दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ आज एक बड़ी कामयाबी लगी है। राजधानी दिल्ली में आज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उत्तरी दिल्ली की निरंकारी कॉलोनी के पास बब्बर खालसा संगठन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
आतंकियों ने पुलिस पर की फायरिंग
दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जब आतंकियों को गिरफ्तार करने पहुंची तब उन्होंने पुलिस पर फायरिंग भी की थी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
6 पिस्टल और 40 कारतूस बरामद
पुलिस ने बताया कि आतंकियों के नाम दिलावर सिंह तथा कुलवंत सिंह है। दोनों आतंकी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं। आतंकियों के पास से पुलिस के हाथ भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं। इसके अलावा उनके पास से 6 पिस्टल और 40 कारतूस भी पकड़े गए हैं। आपको बता दें कि बब्बर खालसा एक आतंकी संगठन है, जो सिखों के लिए एक अलग देश खालिस्तान बनाने की मांग करता है।