वार्ड नंबर 49 के हर इलाके में हो रही मनजीत कौर सेवक की चर्चा
लुधियाना, (दीपक साथी)। नगर निगम चुनाव के लिए होने वाली पोलिंग में मात्र 48 घंटे शेष बचे हैं। इस कारण सारे उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। वार्ड नंबर 49 में हो रहे चुनाव प्रचार ने विरोधी उम्मीदवारों को घबराहट पैदा कर दी है। क्योंकि इस वार्ड में हर इलाके में लैटर बाक्स के निशान पर आजाद तौर पर चुनाव लड़ रही मनजीत कौर सेवक की ही चर्चा है।
जैसे-जैसे चुनाव का दिन निकट आ रहा है, वैसे-वैसे उम्मीदवारों के दिल की धडक़नें भी तेज होने लगी हैं। सारा दिन चुनाव प्रचार करने के बाद देर शाम को सारे प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ बैठकर जीत की समीक्षा करते हैं। दुगरी इलाके में चर्चा है कि वार्ड नंबर 49 से आजाद प्रत्याशी मनजीत कौर सेवक की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है। क्योंकि कई सालों तक आम आदमी पार्टी की सेवा करने के बावजूद ऐन मौके पर पार्टी की टिकट न मिलने से लोगों की हमदर्दी पूरी तरह सेवक परिवार के साथ है।
इसी कारण पूरे वार्ड में सेवक परिवार की ओर से किए जा रहे चुनाव प्रचार की ही बात हो रही है। जिससे मनजीत कौर सेवक धीरे-धीरे जीत के करीब होते जा रहे हैं। सारा दिन होने वाली चुनावी मीटिंगों के दौरान मनजीत कौर सेवक के बेटे जतिंदर सिंह सेहक कहते हैं कि उनके लिए यह सकरात्मक बात है कि उन्हें किसी को भी मीटिंग करने के लिए नहीं कहना पड़ता, बल्कि वार्ड के लोग स्वयं ही उन्हें मीटिंग के लिए बुला रहे हैं। जहां भी मीटिंग होती है, वहां पर मौजूद हर व्यक्ति उनके परिवार को ही समर्थन देने का वादा कर रहा है, जो उनके लिए अच्छे संकेत हैं। लोगों का यही प्यार व सम्मान मनजीत कौर सेवक को जीत की तरफ ले जा रहा है। जतिंदर सेवक ने कहा कि वे राजनीति करने के लिए नहीं, बल्कि अपने परिवार की ओर से कई सालों से की जा रही सेवा को लगातार जारी रखने के लिए ही चुनाव के मैदान में उतरे हैं।