गया (अमर ज्वाला ब्यूरो)। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा में विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव ने गया में जनसभा के संबोधन में कहा कि भाजपा के लोग एक पल भी नीतीश कुमार को अकेले नहीं छोड़ रहे हैं। उन्हें डर है कि कहां चाचा फिर कुछ बोल न दें। कोंच इलाके में हुए जनसभा के दौरान तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी का मतलब बडक़ा झूठा पार्टी है। पीएम मोदी ने सरकार बनने के बाद हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने और हर गरीब के खाते में 15-15 लाख रुपए डलवाने की बात कही थी। लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला। अब भाजपा वाले चाचा को बाहर नहीं निकलने दे रहे। उन्हें डर है कि चाचा कुछ बोल न दें। विशेष तौर से पहुंचे वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी व अब्दुल बारी सिद्दकी ने कहा कि संविधान और देश को बचाना है तो मोदी को हराना होगा। कोई भी सरकारी कर्मचारी 60 साल में रिटायर हो जाता है, लेकिन मोदी 75 साल में भी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मौका मांग रहे हैं।