अकाली दल को झटका : पंजाब में तराजू से नीचे उतरा हाथी

Share and Enjoy !

Shares
File Photo

मायावती ने पूरे देश में लोकसभा चुनाव अकेले लडऩे का किया ऐलान

लुधियाना (राजकुमार साथी)। पिछले विधानसभा चुनाव में गठबंधन बनाकर चुनाव लडऩे वाले अकाली दल बादल व बहुजन समाज पार्टी अलग-अलग हो गए हैं। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार बसपा सुप्रीमो मायावती ने पूरे देश में अकेले ही लोकसभा की सभी सीटों पर चुनाव लडऩे का ऐलान करके अकाली दल को झटका दे दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से दोनों पार्टियों से रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे। बताते चलें कि तीन कृषि बिलों की खिलाफत करते हुए दोनों पार्टियां नजदीक आई थी और 2022 के चुनाव में गठबंधन के तौर पर मैदान में उतरी थीं। जिसमें अकाली दल के 97 में से तीन और बसपा का 20 में से एक उम्मीदवार जीतकर विधायक बना था। 1996 में भी दोनों पार्टियों ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था और 13 में से 11 सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन बसपा के किनारा करते ही अकाली दल बादल चुनावी मैदान में फिलहाल अकेला रह गया है। हालांकि राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अकाली दल बादल फिर से एनडीए में शामिल हो सकता है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *