केजरीवाल को ईडी का चौथा सम्मन, 18 को बुलाया

Share and Enjoy !

Shares

नई दिल्ली (अमर ज्वाला ब्यूरो)। शराब घोटाले में चल रही जांच को लेकर ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चौथा सम्मन जारी किया है। जिसके तहत उन्हें 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले उन्हें पिछले साल दो नवंबर, 21 दिसंबर और तीन जनवरी को तीन सम्मन भेजे जा चुके हैं। लेकिन केजरीवाल तीनों बार जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए।

अब उन्हें 18 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया है। तीन जनवरी को केजरीवाल ने ईडी को भेजे जवाब में कहा था कि वे राज्यसभा चुनाव व गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त हैं। जो भी उनसे पूछना है, वह उन्हें लिखित में भेज दिया जाए, वे उसका जवाब दे रहे हैं। इससे पहले फिछले साल जारी दोनों सम्मनों को केजरीवाल ने गैरकानूनी बताते हुए पेश नहीं होने की बात कही थी। उधर सम्मन मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा कि केजरीवाल ईडी को जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं, मगर ईडी उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश कर रही है। ताकि वे लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार नहीं कर सकें। भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि केजरीवाल के ईडी के सामने पेश नहीं होने से यह लगता है कि उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं हैं। इसी कारण वे अपराधियों की तरह छुपते फिर रहे हैं।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *