भावाधस के कार्यालय में लगाया गया खूनदान कैंप, दीप अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम ने लिया खून, सभी को करने चाहिएं ऐसे मानवतावादी काम : नरेश धींगान
लुधियाना (राजकुमार साथी) । भारतीया वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) के राष्ट्रीय निर्देशक वीरश्रेष्ठ नरेश धींगान के जन्म दिन के मौके पर मंगलवार को नगर निगम -ए जोन स्थित संगठन के कार्यालय में खूनदान कैंप लगाया गया। जिसमें पहुंची दीप अस्पताल ब्लड बैंक की टीम ने खून लिया। कैंप में विधायक राजिंदरपाल कौर छीना, विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी व विधायक चौधरी मदन लाल बगगा विशेष तौर पर पहुंचे।
इस मौके नरेश धींगान ने कहा कि खूनदान करना सबसे महान कार्य है। क्योंकि एक बोतल खून से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। हर रोज होने वाले सडक़ हादसों में कई लोगों की जान ज्यादा रक्त बहने से हो जाती है। क्योंकि उन्हें आपात स्थिति में जरूरी रक्त नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि खून केवल इंसान के शरीर में ही बनता है और इसे किसी मशीन या फैक्टरी में नहीं बनाया जा सकता। इस कारण हर व्यक्ति को खून जरूर दान करना चाहिए। भावाधस के कार्यकर्ताओं ने इस बार उनका जन्मदिन खूनदान कैंप के रूप में मनाकर मुझे बहुमूल्य तोहफा दिया है। आज ही हमारी नगर निगम कर्मचारी यूनियन जोन ए के प्रधान वीर विक्की रहेला और डॉ. अंबेडकर संघर्ष मोर्चा के शहरी अध्यक्ष वीर राजेश टांक का भी जन्मदिन था।
जिसे खास तरीके से मनाया गया है। विधायक राजिंदरपाल कौर छीना ने कहा कि जिन लोगों की समाज में विशेष पहचान है, उन्हें ऐसे काम जरूर करने चाहिए। क्योंकि साधारण लोग ऐसे लोगों से ही प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने नरेश धींगान को जन्म दिन की बधाई देते हुए भावाधस कार्यकर्ताओं की ओर से लगाए गए कैंप की सराहना की। विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी ने कहा कि अस्पतालों में मरीजों को जीवन बचाने के लिए हर रोज हजारों यूनिट रक्त की जरूरत होती है, लेकिन जरूरत के मुताबिक रक्त उपलब्ध नहीं होने के कारण कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। नरेश धींगान के जन्म दिन के मौके पर उनके साथियों की ओर से लगाया गया खूनदान कैंप एक अच्छा कदम है। ऐसे काम लगातार होते रहने चाहिए। विधायक चौधरी मदन लाल बगगा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी अपने जन्म दिन के मौके पर रक्तदान शिविर लगाने की अपील की है। इसी कड़ी में आज नरेश धींगान के मौके पर उनके साथियों व कार्यकर्ताओं की ओर से लगाया गया खूनदान कैंप दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा का काम करेगा।
इस मौके पर भावाधस के राष्ट्रीय महामंत्री वीरश्रेष्ठ राजकुमार साथी, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री वीरश्रेष्ठ धर्मवीर अनार्य, आम आदमी पार्टी के लुधियाना लोकसभा इंचार्ज डॉ. दीपक बांसल, एससी विंग के मास्टर हरी सिंह, गौरव बगगा, वीर नेताजी सोंधी, वीर लव द्राविड़, चौधरी यशपाल, जिला संयोजक वीरश्रेष्ठ भोपाल सिंह पुहाल, शहरी अध्यक्ष वीर आकाश लोहट, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वीर नीरज सुबाहू, वीर पिंका चंडालिया, वीर सुभाष सौदे, भावाधस व्यापार विंग के पंजाब प्रधान वीर मनोज चौहान, प्रचार सचिव वीर हैपी राहत, डॉ. अंबेडकर संघर्ष मोर्चा के जिला प्रधान वीर प्रदीप लांबा, नगर निगम कर्मचारी यूनियन के वाइस चेयरमैन वीर मदन लाल जोश, कोषाध्यक्ष वीर वरुण राज, जोन-ए के प्रधान वीर विक्की रहेला, सी जोन के प्रधान वीर सुरेश शैली, डी जोन के प्रधान वीर शिव कुमार पारचा, वीर ललित धींगान, वीर गुरमीत राय, वीर रमेश कुमार, वीर राजवीर चौटाला, वीर अरुण सूद, वीर राजेश टांक, वीर जौनी लुधियाना, वीर कुलदीप चौहान, वीर सुभाष दुगल, वीर बबरीक पारचा, वीर कुलदीप धींगान, वीर जसवीर लवण, वीर केपी दानव, वीर अर्जुन धींगान व वीर अर्जुन केसला समेत भावाधस, नगर निगम कर्मचारी यूनियन व डॉ. अंबेडकर संघर्ष मोर्चा के सैकड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।