तरन तारन (सुरिंदर कुमार)। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने अवैध खनन मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा के एक रिश्तेदार को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इसे लेकर विधायक ने एसएसपी को सोशल मीडिया के माध्यम से चैलेंज कर दिया। विधायक ने यह भी आरोप लगाए कि जिले के थानों में बिना पैसे लिए कोई काम नहीं होता। विधायक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि
“एसएसपी मैने तो कहा कि तुम केवल चोरों के साथ ही मिले हुए हो, लेकिन अब पता चला कि तुम कायर भी हो। बाकी एसएसपी, तुमने रात को जो पुलिस वाले फीले भेजे थे, उन्होंने मेरे रिश्तेदारों के साथ जो किया, उसके जवाब का इंतजार करो। बाकी तुमने जो सीआईए वालों के हाथों संदेश भेजा था कि अगर गैंगस्टर कार्रवाई करें तो एमएलए तो क्या कई परिवार तबाह हो जाते। मुझे मंजूर है, मैं अपनी पुलिस सिक्योरिटी तुम्हें वापस भेज रहा हूं। तुम्हारे पास खुला समय है, जो करवाना है, करवा ले। बाकी परिवार सभी के बराबर हैं। रात को तेरा नशे में टुन्न सीआईए वाला वहां कहता रहा कि मैं 25 लाख रुपए महीना एसएसपी को देता हूं। तभी मैं कहूं कि इतना बड़ा नशेड़ी सीआईए की कुर्सी पर क्यों बिठाया। बाकी तुम जो पीटते-पीटते कहते रहे कि एमएलए का नाम लो, तुम्हारी वह करतूत भी मेरे पास आ गई है। तुम्हारी ओर से मेेरे रिश्तेदार पर किए झूठे पर्चे का मैं स्वागत करता हूं। वह कायर होता है, जो अपनी दुश्मनी किसी और से निकाले। तुम अपनी वर्दी एक तरफ रखो, मैं अपनी विधायक की कुर्सी एक तरफ रखता हूं, फिर देखते हैं। बाकी मैं आज भी कहता हूं कि तरन तारन पुलिस में पिछले कई सालों से बिना पैसे काम नहीं होता। परंतु हमने करवाना है।“
सोशल मीडिया पर वायरल विधायक की इस पोस्ट के बाद राजनीतिक गलियारों मं हडक़ंप मच गया है। विधायक के समर्थक पोस्ट का समर्थन कर रहे हैं। उधर, तरन तारन के एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान का कहना है कि सोशल मीडिया की पोस्ट में जो आरोप लगाए हैं, वे उन आरोपों का कोई जवाब नहीं दे सकते। इस बारे में सीनियर अधिकारी ही कुछ कहेंगे। पुलिस को रात में सूचना मिली थी कि भेल ढाईवाला में अवैध खनन चल रहा है। इस पर मौके पर ही 9 टिप्पर, एक इनोवा गाड़ी, एक मोटर साइकिल और एक पोपलेन मशीन बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए 13 लोगों में विधायक का एक रिश्तेदार भी शामिल है। यह एक रुटीन ऑपरेशन था और इसके पीछे कोई और वजह नहीं है।