बसपा के खिलाफ “इमरान आपके द्वार” अभियान

Share and Enjoy !

Shares

पार्टी से निकाले जाने के बाद इमरान-नौमान ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन, कैराना लोकसभा से चुनाव लडऩे की घोषणा की

सहारनपुर (अमर ज्वाला ब्यूरो)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी दमखम रखने वाले काजी परिवार के इमरान मसूद व नौमान मसूद ने बहुजन समाज पार्टी से निकाले जाने के बाद शक्ति प्रदर्शन करते हुए कैराना सीट से लोकसभा चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी। इसके लिए अगले माह से “इमरान आपके द्वार” अभियान शुरू किया जा रहा है। ताकि हर इलाके में जाकर लोगों से सीधा संपर्क करके उनकी नब्ज पहचानी जा सके। बसपा ने 29 अगस्त को पहले इमरान मसूद और चार घंटे बाद उनके जुड़वा भाई नौमान मसूद को पार्टी से निकालकर नए सियासी समीकरणों को जन्म देने का काम किया। जिसके चलते मसूद भाइयों ने अपने परिवार के लोगों व समर्थकों के साथ मीटिंग कर 10 सितंबर को बड़ी रैलीनुमा मीटिंग का आयोजन कर शक्ति प्रदर्शन किया। हालांकि उन्होंने फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया कि वे किसी अन्य पार्टी में जा रहे हैं या निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरेंगे।काजी परिवार दो अक्टूबर से ‘इमरान आपके द्वार’ अभियान चलाएगा। जिसकी शुरुआत जन्मभूमि गंगोह से होगी। काजी परिवार निर्दलीय चुनाव लड़कर सभी पार्टियों के चुनावी समीकरण बिगाड़ेगा। जिसका कहीं न कहीं फायदा सहारनपुर और कैराना सीट में भाजपा को मिलने वाला है। 2022 में इमरान और नोमान के परिवार में खटपट हो गई थी। जिस कारण दोनों अलग-अलग पार्टियों में अपने दांव आजमाने में लगे थे। लेकिन दोनों का आपसी विवाद का नुकसान काजी परिवार की राजनीति पर पड़ा। नोमान ने मंच से कहा, ”हार-जीत मायने नहीं रखती है। लेकिन असली लीडर वहीं होता है, जिसकी एक आवाज पर हर कोने से लोग चल पड़े। उन्होंने कहा, सहारनपुर का ऐसा कौन सा नेता है जो काजी रसीद की क्लास से पढ़कर नहीं गया। उन्होंने कहा, राजनीतिक घराने से है, यदि चुनाव नहीं लड़ेंगे तो क्या परचून की दुकान करेंगे? बसपा पर निशान साधते हुए कहा, हम लोग गलती से गलत पाले में चले गए थे। लेकिन चुनाव लड़ने के बाद यह एहसास हुआ हमारा बुनियादी वोट बसपा को पसंद नहीं करता। बसपा ने निगम के चुनाव में इमरान का चेहरा आगे रखकर टीआरपी बढ़ाई और खूब पैसा इकट्‌ठा किया। लेकिन आसपास के जिलों में किसी ने सिंबल नहीं लिया। उन्होंने BSP की फुल फॉर्म बहुजन सेल एंड परचेज कंपनी बताई।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *