पीयू छात्र चुनाव में फहराया एनएसयूआई का परचम

Share and Enjoy !

Shares

चंडीगढ़ (अमर ज्वाला ब्यूरो)। पंजाब यूनिवर्सिटी में हुए छात्र चुनाव में कांग्रेस के छात्र संघ नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के जतिंदर सिंह ने जीत का परचम फहरा दिया है। उन्होंने अपने प्रतिदवंदी आम आदमी पार्टी के छात्र संघ सीवाईएसएस के उम्मीदवार को 603 वोटों से हराया। पिछले साल हुई चुनाव में सीवाईएसएस का उम्मीदवार 600 से ज्यादा वोटों से जीता था। मगर एक साल बाद ही उसे उतनी ही वोटों से हारना पड़ा। बताया जा रहा है कि सीवाईएसएस का वीआईपी कल्चर उसकी हार का कारण बना। क्योंकि उनके कार्यक्रम में पार्टी विधायक व मंत्री लगातार आते रहे हैं।

इसके साथ ही चुनाव के दौरान हुए झगड़ा के दौरान पीयूएसयू के उम्मीदवार देवेंद्र पाल सिंह की पगड़ी का गिरना भी सीवाईएसएस की हार का कारण बना। क्योंकि सभी छात्र संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए सीवाईएसएस के खिलाफ वोटिंग की बात कही थी। बताया जा रहा है कि जदिंर सिंह पहले भाजपा के छात्र संघ एबीवीपी के नेता रहे हैं। इस वजह से एबीवीपी से जुड़े छात्रों के वोट भी उन्हें मिल गए। इस चुनाव का लोकसभा चुनाव पर भी असर पडऩे की संभावना जताई जा रही है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *