हिंडन तक का हवाई सफर 999 में

Share and Enjoy !

Shares

लुधियाना (दीपक साथी)। जिले के साहनेवाल एयरपोर्ट से हवाई सफर के लिए उड़ाने शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने हरी झंडी देकर लुधियाना से हिंडन (गाजियाबाद) तक की फ्लाइट शुरू कराई। सीएम ने बताया कि उनकी अपील पर एयरलाइन ने पहले तीन महीने के लिए हिंडन तक के हवाई सफर के लिए 999 रुपए किराया तय किया है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली एनसीआर जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। साहनेवाल हवाई अड्डे से दिल्ली-एनसीआर का सफर मात्र एक घंटे में पूरा हो जाएगा। इससे समय की काफी बचत होगी। जल्द ही बठिंडा दिल्ली, दिल्ली-बठिंडा और बठिंडा-हिंडन फ्लाइट भी शुरू होगी। हलवारा टर्मिनल पर भी काम अंतिम दौर में है। अक्टूबर माह में आदमपुर से भी फ्लाइट उडऩा शुरू हो जाएगी।मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब पूरी दुनिया से जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के बाद दुनिया एक गांव बन गई है। शहीद भगत सिंह मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वेस्टर्न वर्ल्ड लंदन, टोरेंटो और न्यूयॉर्क जाने वाली इंटरनेशनल फ्लाइटें भी शुरू होने की उम्मीद है। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी 70 प्रतिशत पंजाबी आवाजाही करते हैं। यदि पंजाब से ही इंटरनेशनल फ्लाइट मिल जाएं तो दिल्ली जाने की परेशानी से राहत मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में मोहाली, साहनेवाल, हलवारा, बठिंडा, पठानकोट, आदमपुर और अमृतसर में हवाई पट्‌टी हैं। पहले केवल NH-1 हाईवे होता था लेकिन अब तीन हैं, इनमें लुधियाना से वाया संगरूर-जींद-रोहतक, फिर बठिंडा से और दिल्ली कटड़ा हाईवे पर कंस्ट्रक्शन जारी है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *