लुधियाना (राजकुमार साथी)। दशमेश नगर, लुधियाना में स्वर्गीय उजागर सिंह छापा के निवास स्थान पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में डॉ. इंद्रजीत सिंह (डायरेक्टर डॉ. कोटनीस एक्यूपंचर अस्पताल, सलेम टाबरी, लुधियाना) को 48 वर्षों से की जाने वाली उनकी समाज सेवा तथा पंजाब को नशा मुक्त बनाने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के प्रधान रजनीश धीमान तथा महिला प्रधान शीनू चुग ने की। कार्यक्रम में डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बोलते हुए कहा कि उन्हें गोवा में जी-20 सम्मेलन के चलते चीन के सांस्कृतिक मंत्री से रूबरू होने का अवसर मिला तथा उन्होंने एक्यूपंक्चर चिकित्सा पद्धति द्वारा भारत में चलाए जा रहे डॉ. कोटनीस एक्यूपंक्चर अस्पताल के कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया की है अस्पताल अंतर्राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी तथा मानवता के प्रतिक डॉ. द्वारकानाथ कोटनीस की याद में बनाया गया तथा यह अस्पताल हो WFAS (WHO) का भी सदस्य है। श्री रजनीश धीमान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस संस्थान की स्थापना में जनता दल प्रमुख वीर यज्ञ दत्त वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व: श्री अटल बिहारी वाजपेई तथा बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी का भी संरक्षण प्राप्त रहा है तथा उनकी पार्टी “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की तर्ज पर काम करते हुए पंजाब को एक विकसित राज्य के रूप में देखना चाहती है जिसके चलते उन्होंने पंजाब के युवाओं को मोदी जी द्वारा चलाए गए युवा संगम में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। यह कार्यक्रम इकबाल सिंह गिल (आई.पी.एस.), जसवंत सिंह छापा (प्रधान सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट, लुधि.), कर्नल हरबंस काहलों (वीर चक्र विजेता), कनक जिंदल (प्रभारी भाजपा, लुधि.), कांतु शर्मा, दिनेश राठौर की रहनुमाई में संपन्न हुआ।