लुधियाना (राजकुमार साथी)। पंजाबी सिंगर सिमर दोराहा ने एक ढाबे में हंगामा करते हुए सामान भी उठाकर फेंक दिया। इसकी सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही पुलिस ने पूछताछ के लिए सिंगर को थाने बुलाया है। ढाबे पर काम करने वाले सूरज ने बताया कि देर रात उक्त सिंगर उसके यहां आया था और कुछ सामान लेकर गया था। एक घंटे बाद वह वापस लौटकर आया और कहने लगा कि उसे सामान कम दिया है। सूरज ने उसे और सामान दे दिया। मगर सिंगर कैमरे चेक कराने की बात लेकर अड़ गया। सूरज ने उसे कहा कि कैमरे सिर्फ मालिक ही चेक करा सकते हैं। इस कारण वे उनके आने के बाद ही आएं। इस पर सिंगर भडक़ गया और उसने सामान उठाकर फेंकना शुरू कर दिया।