राहुल गांधी ने यूपी के सीएम को कहा ठग

Share and Enjoy !

Shares
Ganderbal: Congress leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra at the Kheer Bhawani temple, in Ganderbal, J & K, Tuesday, Jan. 31, 2023. (PTI Photo) (PTI01_31_2023_000355B)

लुधियाना (राजकुमार साथी)। कांग्रेसी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ठग कहा है। दिल्ली के कांस्टिच्यूशन क्लब में सामाजिक संगठनों के साथ हुई बातचीत के दौरान राहुल ने यह बात कही। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार राहुल ने कहा कि कोई भी धर्म उत्तर प्रदेश में हिंसा को बढ़ावा नहीं दगे रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भाषा धार्मिक नेता की नहीं है। सिर्फ भगवा पहनने से कोई धार्मिक नहीं बन जाता। योगी आदित्यनाथ धार्मिक नेता नहीं बल्कि सामान्य ठग हैं। यूपी में धर्म की आंधी के सवाल पर राहुल ने कहा कि कोई भी धर्म नफरत फैलाने की वकालत नहीं करता। तपस्या बंद होते ही व्यक्ति भ्रम की स्थिति में चला जाता है। राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा पहला और छोटा कदम है। आगे चलकर भी ऐसी कोशिशें होती रहेंगी। कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि राहुल गांधी जैसे नेता भाजपा का काम आसान बना रहे हैं। राहुल के व्यक्तित्व के संबंध में योगी ने कहा था कि अगर वे (राहुल) नाकारात्मिकता को खत्म कर दे तो कांग्रेस को फायदा हो सकता है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *