सिद्धू की रिहाई टली, सरकार पर भडक़ी नवजोत कौर

Share and Enjoy !

Shares

       कहा : रेपिस्ट-गैंगस्टर को मिल सकती है जमानत, ईमानदार को नहीं

लुधियाना (राजकुमार साथी)। गणतंत्र दिवस पर पीपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई टलने से खफा उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि रेपिस्ट व गैंगस्टर को तो जमानत मिल सकती है, लेकिन ईमानदार व्यक्ति को नहीं। इससे पहले 26 जनवरी को नवजोत कौर ने ट्वीट में लिखा था कि नवजोत सिद्धू एक खूंखार जानवर की कैटेगरी में आते हैं, इसी कारण उन्हें रिहाई की राहत नहीं जा रही है। दरअसल चर्चा थी कि अच्छे व्यवहार के कारण नवजोत सिद्धू को 26 जनवरी को रिहा किया जा सकता है।

इसी कारण उनके स्वागत में पटियाला व लुधियाना में होर्डिंग भी लग गए थे। बताते चलें कि नवजोत सिद्धू को 34 साल पुराने रोडरेड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई थी।  पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गैर इरादतन हत्या मामले में बरी करते हुए एक हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी, लेकिन पीडि़त परिवार ने रिव्यू पिटीशन दायर कर दी थी, जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई 2022 को नवजोत सिद्धू को एक साल कैद की सजा सुनाई थी।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *