अनुशासन कमेटी के सामने पेश नहीं होने पर छह साल के लिए मेंबरशिप निष्कासित की
लुधियाना (राजकुमार साथी)। शिरोमणि अकाली दल ने पूर्व सांसद जगमीत सिंह बराड़ को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार पार्टी विरोधी गतिविधियां करने के आरोप पर उन्हें अनुशासन कमेटी के सामने पेश होने को कहा गया था। मगर वे कमेटी के सामने पेश नहीं हुए, जिसके चलते कमेटी ने छह साल के लिए उनकी मेंबरशिप खत्म कर दी।
अनुशासन कमेटी के चेयरमैन सिकंदर सिंह मलूका ने कहा कि अगर अब भी जगमीत बराड़ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस लिए छह साल के लिए उनकी सदस्यता खत्म की गई है। इसके बाद जगमीत बराड़ ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मुलाकात की और फिर अकाली दल के सभी पदों से त्याग पत्र दे दिया। बराड़ ने कहा कि वे अकाली दल के आम कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे। पार्टी प्रवक्ता एवं वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि बराड़ को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण अनुशासनात्मिक कमेटी के सामने पेश होने को दो मौके दिए गए, मगर वे पेश नहीं हुए, बल्कि अपनी जगह एक लेटर भिजवा दिया।